pachmarhi me ghumne ki jagah | top 5 place visit to pachmarhi

pachmarhi me ghumne ki jagah – पचमढ़ी मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले में इस्तित टूरिस्ट प्लेस है पचमढ़ी की खोज ब्रिटिश ने सन 1875 में की थी पचमढ़ी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है और पचमढ़ी को मध्य प्रदेश का जम्मू कश्मीर भी कहा जाता है पचमढ़ी में घूमने के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं और यह इतनी ज्यादा पॉपुलर है कि

भारत के हर कोने से यहां पर घूमने के लिए टूरिस्ट आते हैं यहां पर कई सारे प्राचीन मंदिर हैं इसके अलावा महाभारत काल की कुछ चीज भी यहां पर देखने को मिलेंगे अगर आप पचमढ़ी की जाने की सोच रहे हैं तो पचमढ़ी जाने के लिए आपको आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको पचमढ़ी में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगह के बारे में बताएंगे

1. जटाशंकर मंदिर पचमढ़ी – Pachmarhi me ghumne ki jagah

जटाशंकर मंदिर पचमढ़ी मध्य प्रदेश के बीच में बना हुआ भगवान शिव का मंदिर है यह मंदिर गुफा में बना हुआ है और यहां पर भगवान शिव का एक शिवलिंग है ऐसा लगता है जैसे प्राकृतिक ने इन गुफाओं को काटकर बनाया है और इस गुफा में 12 महीने पानी रहता है जो प्राकृतिक वाटर है यह जगह काफी ज्यादा खूबसूरत है और अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको भगवान शिव के जटाशंकर जरूर जाना चाहिए जटाशंकर मंदिर में प्रति वर्ष शिवरात्रि के समय पर भारी मात्रा में श्रद्धालु घूमने और भगवान शिव के दर्शन करने के लिए जाते हैं

sagar me ghumne ki jagah | sagar me ghumne ki popular jagah

2. पांडव गुफाएं – Pachmarhi में घूमने की जगह

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह गुफाओं का संबंध पांडव से रहा है जि हां दोस्तों यह गुफाये पांडवों ने महाभारत से पहले 12  वर्ष के वनवास के दौरान बनाई थी और कुछ समय के लिए वाह इसी जगह पर आए थे और अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको यह गुफा देखने के लिए जरूर जानी चाहिए

Bhilai me ghumne ki jagah places to visit | bhilai me ghumne ki jagah

यह पर लगभग पांच गुफा है  गुफा ऊंचाई पर बनी हुई है जहां से आप आसपास का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं यह गुफा पचमढ़ी बस स्टैंड से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर बनी हुई है आपको एक बार इन गुफाओं को देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

3. अंबा देवी का मंदिर – Pachmarhi m ghumne ki jagah

175 साल पुराना अंबा माई का मंदिर आपको पचमढ़ी के प्रवेश दुआर पर मिल जाएगा और नवरात्रि के समय पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं मंदिर में माता बगलामुखी की प्रतिमा बनी हुई है जो उल्टे शेर पर सवार है कहा जाता है कि पास में खंडार है  इसी रानी ने इस मंदिर की स्थापना करवाई थी यहां वर्षों से शेर आता है और माता रानी के दर्शन करता है यह मंदिर नी संतान संपत्तियों के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और जिनके बच्चे नहीं होते वाह इसी मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए आते हैं

4. बड़ा महादेव  – Pachmarhi mein ghumne ki jagah

बड़ा महादेव मंदिर की दूरी पचमढ़ी से लगभग 10 किलोमीटर की है और यह जमीन से काफी नीचे बना हुआ है ऐसी मानता है कि भगवान शंकर भस्मासुर नाम के रक्षा से बचने के लिए बड़ा महादेव गुफा में रहे थे इसलिए यहां पर भगवान शिव की पूजा की जाती है और यहां पर पूरे वर्ष पानी की बूंदे शिवलिंग पर गिरती रहती है

और गुफा के वहार  कुंड भी है जिससे भस्मासुर कुंड कहा जाता है यहां से आप चौरागढ़ भी  जा सकते हैं चौरागढ़ जाने के लिए आपको बड़ा महादेव जाना पड़ेगा बड़ा महादेव के बाद आप चौरागढ़ के लिए बढ़ सकते हैं बड़ा महादेव खूबसूरत जगह पर बनी गुफा है अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको बड़ा महादेव देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

5. गुप्तेश्वर महादेव – Pachmarhi mai ghumne ki jagah

बड़ा महादेव से थोड़ी दूरी पर आपको गुप्तेश्वर महादेव भी देखने को मिल जाएंगे गुप्तेश्वर महादेव काफी  सकरी जगह में है जहां पर आपके अंदर जाकर भगवान शिव के दर्शन होंगे गुफा के अंदर एक शिवलिंग बना हुआ है जिसे गुप्तेश्वर महादेव कहते हैं गुप्तेश्वर महादेव की गुफा काफी ज्यादा सकड़ी है

indore me ghumne ki jagah | Indore me ghumne ki jagah places to visit

और एक बार में एक ही आदमी अंदर जा सकता है गुफा के बाहर चट्टान पर हनुमान जी की एक बड़ी सी मूर्ति है कहा जाता है कि यदि कोई पाप है तो वह इस गुफा से होकर गुप्तेश्वर महादेव तक नहीं पहुंच पाता किंतु जिस व्यक्ति ने पाप नहीं किये है तो मोटे से मोटा व्यक्ति भी इस गुफा में महादेव के दर्शन करने के लिए चला जाता है अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आप अपने पाप को चेक कर सकते हैं कि आपने अभी तक कितने पाप किए हैं

6. चौरागढ़ महादेव मंदिर – Pachmarhi mein ghumne wali jagah

दोस्तों चौरागढ़ मंदिर पचमढ़ी के सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले मंदिर में से एक है चौरागढ़ पहाड़ पर बना हुआ है और इसकी ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 1326 मीटर है और शिवरात्रि पर यहां पर एक मेले का आयोजन किया जाता है चौरागढ़ पहुंचने के लिए लगभग आपको 1300 सीढ़ी चढ़कर जाना होता है अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन है तो आप चौरागढ़ जाते-जाते अपने शौक को भी पूरा कर सकते हैं

Orchha me ghumne ki jagah | Orchha me ghumne ki jagah places to visit

और चौरागढ़ के मंदिर के पास ही आपको बहुत सारी त्रिशूल देखने को मिलेंगे जो भी भक्त मन्नत मांगते हैं और जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती है तो वाह भगवान शिव को त्रिशूल चढ़ाते हैं जिसके कारण त्रिशूल का एक छोटा सा पहाड़ भी लग गया है चौरागढ़ से आप पूरी पचमढ़ी का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको चौरागढ़ घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

pachmarhi me ghumne ki jagah final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको पचमढ़ी में घूमने के लिए टॉप 6 जगह के बारे में बताया है जो लगभग आप अगर पचमढ़ी जाते हैं तो घूमने के लिए जानी चाहिए दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि पचमढ़ी में हम कौन-कौन सी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Shivpuri me ghumne ki jagah | top 5 place visit to shivpuri

Pachmarhi me ghumne ki jagah, Pachmarhi tourist places, Pachmarhi hill station places, Pachmarhi waterfalls visit, Pachmarhi ke prasiddh paryatan sthal

Related Posts

Leave a Comment