katni me ghumne ki jagah | THE 5 BEST Places to Visit in Katni

katni me ghumne ki jagah – कटनी मध्य प्रदेश का एक छोटा सा खूबसूरत जिला और शहर है आप कटनी में कई जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं कटनी टूरिस्ट के लिए काफी अच्छी जगह है कटनी कई मायनो में महत्वपूर्ण स्थान रखती है कटनी पर कई सारे राजाओं का राज रहा है और कई सारे राजाओं की वास्तुकला आपको कटनी में देखने को मिलती है

vidisha me ghumne ki jagah | विदिशा में घूमने की जगह

कटनी में कई सारे प्राचीन किले  और मंदिर भी हैं जहां पर जाकर आप खूबसूरत नजारा और भगवान के दर्शन और प्राचीन चीजों को देख सकते हैं अगर आप कटनी जाते हैं तो आपको यह आर्टिकल आगे तक पढ़ना चाहिए क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको कटनी या कटनी के आसपास घूमने से संबंधित सारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. जागृति पार्क, कटनी – Katni me ghumne ki jagah

जागृति पार्क कटनी मध्य प्रदेश का एक प्रमुख और प्रसिद्ध सार्वजनिक पार्क है जो स्थानीय निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है यह पार्क अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है बल्कि यहां का शांत वातावरण आपके मन की शांति प्रदान करेगा जहां भी अपने रोजमर्रा और जीवन और भाग दौड़ से कुछ दूर समय बता सकते हैं

raisen me ghumne ki jagah hindi | रायसेन के टॉप-6 पर्यटन स्थल

जागृति पार्क में आपको आगे खूबसूरत बागवानी देखने को मिलती है जहां पर बैठकर लोग पिकनिक मान सकते हैं इसके अलावा घूमने के लिए पैदल पथ भी बनाया गया है जहां पर लोग सुबह शाम घूमने के लिए आते हैं बैठने और आराम करने के लिए पार्क में कई सारी बेंच लगाई गई है जहां आप कुछ समय के लिए आराम कर सकते हैं बच्चों के खेलने के लिए कई सारे झूले इस पार्क में बनाए गए हैं जहां पर बच्चे खेल सकते हैं पार्क काफी ज्यादा साफ है और अगर आप कटनी जाते हैं तो आपको यह पार्क  घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

Chhindwara me ghumne ki jagah | MP me ghumne ki jagah tourist places

2. विजयराघवगढ़ किला – Katni में घूमने की जगह

विजयराघवगढ़ किले का निर्माण राजा ने अपनी सुरक्षा के लिए करवाया था इस किले का निर्माण राजा प्रयागराज ने करवाया था यह किला खूबसूरती के मामले में ही अच्छा नहीं है बल्कि यह किला काफी ज्यादा मजबूती से बनाया गया है इस किले मैं आपको राजपूत शैली देखने को मिलेगी और इस किले  की ऊंची दीवार जो काफी मजबूती से बनाई गई है

जिससे दुश्मन इसकी दीवार को आसानी से ना तोड़ पाए किले के आसपास आपको चारों तरफ हरियाली और घने जंगल देखने को मिलते हैं और यह एक टूरिस्ट प्लेस है और यहां पर घूमने के लिए लाखों की संख्या में प्रति वर्ष टूरिस्ट आते हैं अगर आप कटनी जाते हैं तो आपको यह किला घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और यह किला पुरातत्व विभाग को दे दिया है जिसकी वजह से इस किले का रख राखब काफी  काफी अच्छे से होती है

3. कामकंदला किला  – Katni m ghumne ki jagah

कामकंदला किला मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित है काफी प्राचीन किला है और या किला अपनी प्राचीन वास्तुकला और सुंदरता के लिए जाना जाता है यह कल पहाड़  के ऊपर बना हुआ है जहां से आप आसपास हरियाली और जंगल को देख सकते हैं किले में मंदिर भी है जो उस समय के धार्मिक महत्व को दर्शाता है

किला काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इतिहास से इसका खास नाता रहा है यह किला टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है वह जो भी लोग कटनी घूमने के लिए आते हैं वाह किलो को देखना नहीं भूलते किले का निर्माण राजा के द्वारा करवाया गया था जिससे बाहर से होने वाले आक्रमण को रोका जा सके अगर आप कटनी जाते हैं तो आपको किला घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

katni me ghumne ki jagah | THE 5 BEST Places to Visit in Katni

4. मां शारदा देवी मंदिर – Katni mein ghumne ki jagah

अगर आप कटनी  जाते हैं तो आपको मां शारदा देवी मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह मंदिर अपने आप में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यह मंदिर मां शारदा को समर्पित है जिन्हें विद्या संगीत और ज्ञान की देवी भी कहा जाता है मंदिर काफी ज्यादा शांत है

और यहां भक्त आकर अपनी मनोकामनाओं के लिए प्रार्थना करते हैं मां शारदा की प्रतिमा यहां पर स्थापित है जहां श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं इस मंदिर का निर्माण पारंपरिक शैली से किया गया है जो धार्मिक मेहता को और भी बढ़ता है नवरात्रों के दौरान या भारी भीड़ उमरती है अगर आप कटनी जाते हैं तो आपको यह मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

5. महादेवी माता की मढ़िया – Katni mai ghumne ki jagah

महादेवी माता की मडिया का निर्माण ब्रिटिश शासन काल में हुआ था और यह कटनी के ढीमरखेड़ा तहसील के दशानन गांव में महादेवी माता की मडिया है और यहां पर लोग इन्हें एक सीला  के रूप में पूजते हैं और यह शीला लगभग 25 फीट ऊंची है और इस शीला का कद बढ़ जाता है

यहां पर शिला मात्र 5 से 6 फीट की हुई करती थी जब इस मंदिर का निर्माण 200 साल पहले हुआ था लेकिन यह समय के साथ बढ़ती जा रही है नदी के किनारे बने इस स्थान पर हर -साल बसंत पंचमी को मेला लगता है एवं महादेवी का स्थान ढीमरखेड़ा के जंगलों के बीच है अगर आप कटनी जाते हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए और यहां का खूबसूरत व्यू आपको जरूर पसंद आएगा

katni me ghumne ki jagah final ward

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको कटनी या कटनी के आसपास घूमने की कुछ पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप कटनी में कहां-कहां घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और अगर किसी भी प्रकार की आपकी कोई परेशानी है तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं

Leave a Comment