narsinghgarh me ghumne ki jagah | best tourist place to visit narsinghgarh

narsinghgarh me ghumne ki jagah दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ में घूमने के लिए जा सकते हैं नरसिंहगढ़ मध्य प्रदेश का काफी प्रसिद्ध शहर है जो राजगढ़ जिले में आता है मध्य प्रदेश का यह कई कारणों  से प्रसिद्ध है नरसिंहगढ़ का किला पहाड़ी पर बना हुआ है जो काफी ज्यादा खूबसूरत है और यह किला काफी ज्यादा पुराना है इसके अलावा नरसिंहगढ़ में आपको मध्य प्रदेश की प्राकृतिक परंपरा देखने को मिलेगी जो काफी सदियों से चली आ रही है

नरसिंहगढ़ मध्य प्रदेश का काफी प्रसिद्ध शहर है अगर आप मध्य प्रदेश के टॉप 10 शहर देखेंगे तो उनमें नरसिंहगढ़ का नाम जरूर आएगा नरसिंहगढ़ में घूमने के लिए आपको और भी बहुत सारी जगह मिल जाएगी अगर आप प्रकृति को प्रेम करते हैं और आप एक ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जो शहर के भीड़ भाड़ से दूर हो तो आप नरसिंहगढ़ जा सकते हैं अगर आप नरसिंहगढ़ जाने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको नरसिंहगढ़ में घूमने की टॉप जगह के बारे में विस्तार से बताएंगे

 

raisen me ghumne ki jagah hindi | रायसेन के टॉप-6 पर्यटन स्थल

1. नरसिंहगढ़ किला – narsinghgarh me ghumne ki jagah

नरसिंहगढ़ किले का निर्माण लगभग 300 बस पूर्व परमार शासको द्वारा करवाया गया था यह किला लगभग 350 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ पर बना हुआ है यह पहाड़ साप  के आकार का बना हुआ है इस किले  मैं कई कमरे चार विशाल सभा कछ है और 12 चौक  शामिल है इसके अलावा किला लगभग 65 एकड़ में फैला हुआ है मध्य प्रदेश के ग्वालियर और मांडू किले के बाद यह मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा किला है

indore me ghumne ki jagah | Indore me ghumne ki jagah places to visit

इस किले से आप नरसिंहगढ़ का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं इस किले  पर aan  फिल्म की शूटिंग भी की गई थी अगर आप नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह  किला घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इस किले से आपको प्राकृतिक का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा इस किले  मैं एंट्री फीस गूगल के अनुसार ₹50 है आप इस किले में विजिट कर सकते हैं

sagar me ghumne ki jagah | sagar me ghumne ki popular jagah

2. जल मंदिर – narsinghgarh ghumne ki jagah

अगर आप नरसिंहगढ़ जाते हैं तो आपको जल मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए इस जल मंदिर का निर्माण सन 1681 में दीवान परसराम जी द्वारा करवाया गया था उन्होंने नगर में एक सुंदर जलाशय बनाया था जिसे पारस रामसागर के नाम से भी जाना जाता है और इसी झील में आपको किले का प्रतिबिंब भी दिखाई देता है और इसी झील के बीचों बीच मंदिर बना हुआ है

यह मंदिर चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है जिसे जल मंदिर के नाम से भी जाना जाता है यह भगवान शिव का मंदिर है और यह मंदिर देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है शिवरात्रि के मौके पर यहां पर हजारों की संख्या में भक्त आते हैं चारों ओर से पानी और पहाड़ियों से घिरा होने के कारण यह मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य का एक खूबसूरत उदाहरण है इसकी खूबसूरती आप वहां जाकर देख सकते हैं

3. सांका- श्यामजी मंदिर – narsinghgarh mein ghumne ki jagah

सांका एक छोटा सा गांव है जो पार्वती नदी के किनारे पर बसा हुआ है या कोटा से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और प्रति वर्ष मार्च  के महीने में यहां पर काफी भब्या मेले का  आयोजन किया जाता है जिसे श्याम जी का मेला कहा जाता है या प्रसिद्ध मंदिर श्याम जी मंदिर 16वीं से 17वीं शताब्दी में राजा संग्राम सिंह की याद में उनकी पत्नी भाग्यवती द्वारा बनवाया गया था राजा श्याम सिंह की मृत्यु मुगल सैनिक हाजी अली के साथ हुए युद्ध में हुई थी इस ऐतिहासिक मंदिर को राज्य सरकार द्वारा संरक्षित किया गया है

इस मंदिर की दीवारों पर आपको राजस्थानी कलाकार  देखने को मिलता है मंदिर देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है अगर आप नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जाते हैं तो आप इस मंदिर को भी जरूर देखें यहां पर आपको एक पॉजिटिव एनर्जी देखने को मिलेगी और आपका एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल होने वाला है

4. हिंगलाज माता मंदिर – narsinghgarh ki jagah in narsinghgarh

हिंगलाज माता मंदिर नरसिंहगढ़ का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और यह मंदिर शक्ति की देवी हिंगलाज माता को समर्पित है नवरात्रि के दौरान यहाँ बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और एक भव्य मेले का भी आयोजन यहां पर किया जाता है यह मंदिर पहाड़ पर बना हुआ है जिससे आप नरसिंहगढ़ शहर का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं अगर आप नरशिंगारह  घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर विजिट करना चाहिए यहां पर पहुंचकर आपको भक्ति के साथ-साथ सुख शांति भी प्राप्त होगी

5. सिद्दनाथ महादेव मंदिर – narsinghgarh m ghumne ki jagah

सिद्दनाथ महादेव मंदिर यहां का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है यह  मंदिर गुफा के अंदर स्थित है जो इसे काफी ज्यादा खास बनाता है और शिवरात्रि के मौके पर याह बड़ी संख्या में भक्त आते हैं अगर आप नरसिंहगढ़ जाते हैं तो आपको यह मंदिर भी देखना चाहिए यहां पर जाकर आपको पॉजिटिव एनर्जी के साथ-साथ मन की शांति और भगवान शिव के साक्षात दर्शन होंगे

नरसिंहगढ़ कैसे पहुंचे? – narsinghgarh ke aas paas ghumne ki jagah

नरसिंहगढ़ जाने के लिए आप बस टैक्सी ट्रेन और हवाई मार्ग सभी का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप हवाई मार्ग से आते हैं तो आप इंदौर भोपाल उतार सकते हैं इसके बाद वहां से प्राइवेट कार या बस के द्वारा भी नरसिंहगढ़ पहुंच सकते हैं अगर आप खुद की कार से आ रहे हैं तो आपको भोपाल उज्जैन इंदौर से सीधा रोड नरसिंहगढ़ के लिए आता हुआ मिल जाएगा अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो आपको राजगढ़ आना होगा राजगढ़ से आप नरसिंहगढ़ काफी आसानी से आ सकते हैं

satna me ghumne ki jagah | 8 Places to visit in Satna India 2025

निष्कर्ष  narsinghgarh me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको नरसिंहगढ़ के आसपास और narsinghgarh me ghumne ki jagahके बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

bhopal me ghumne ki jagah | Bhopal ke pass ghumne ki jagah

Related Posts

Leave a Comment