Rewa me ghumne ki jagah | Rewa Tourist Place in hindi

Rewa me ghumne ki jagah – रीवा मध्य प्रदेश का एक छोटा सा जिला है यह भोपाल जिले से 420 किलोमीटर दूरी पर स्थित है रीवा विंध्याचल पर्वत पर बसा हुआ एक शहर भी है और रीवा में काफी कुछ फेमस है रीवा का किला काफी ज्यादा प्रसिद्ध है जिसे राजा के द्वारा बनवाया गया था इसके अलावा रीवा के आसपास आपको कई सारे पॉपुलर प्लेस देखने को मिल जाएंगे रीवा का सबसे ऊंचा झरना जो 650 फीट की ऊंचाई से गिरता है यह मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है

1. Rewa Fort – Rewa me ghumne ki jagah

रीवा किला मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित एक पहाड़ पर बना हुआ किला है यह किला बघेल राजवंश द्वारा बनवाया गया था जिन्होंने रीवा पर काफी लंबे समय तक शासन किया है किले का निर्माण काफी पहले हुआ था जिसके कारण आपको प्राचीन काल की काफी साड़ी कलाकृतियां इसके  भीतर देखने को मिलेगी

Shivpuri me ghumne ki jagah | top 5 place visit to shivpuri

इसके अलावा किले के भीतर आपको महल और मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे रीवा किले का प्रमुख आकर्षण का केंद्र इसका संग्रहालय है जहां बघेल राजवंश से संबंधित कई सारी प्राचीन वस्तुएं आपको देखने को मिल जाएगी इसके अलावा किले के पास आपको गोविंदगढ़ किला और रीवा के प्राकृतिक सुंदरता भी देखने को मिलेगी अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको यह किला  घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. केओटी वॉटरफॉल — Rewa में घूमने की जगह

केओटी वाटर पाल मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित एक सुंदर और प्राकृतिक झरना है यह झरना विंध्याचल पर्वत से बहता है और यह झरना काफी ज्यादा खूबसूरत है और यह झरना  लगभग 130 मीटर ऊंचा है जिसकी ऊंचाई फीट में 426 फिट है इसे मध्य प्रदेश के प्रमुख झरनो में गिना जाता है इस झरने को देखने के लिए प्रतिवर्ष लाखो की संख्या में टूरिस्ट आते हैं

Orchha me ghumne ki jagah | Orchha me ghumne ki jagah places to visit

और यह झरना ऐसी जगह पर है अगर आप यहां जाते हैं तो आप यहां पर हरियाली चारो तरफ देख पाएंगे और अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपके यहां जरूर जाना चाहिए क्योंकि यह झरना फोटो खींचने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है बरसात के समय में आने बाली टूरिस्ट की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है

vidisha me ghumne ki jagah | विदिशा में घूमने की जगह

3. रानी तालाब – Rewa m ghumne ki jagah

रानी तालाब रीवा शहर के बिल्कुल बीचो-बीच में बना हुआ है एक तालाब है इस तालाब का निर्माण बघेल वंश की रानी के द्वारा करवाया गया था जिसके कारण इस जगह का नाम रानी तालाब पड़ा यह तालाब काफी ज्यादा शांत हो और यहां पर आप प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी ले सकते हैं रानी तालाब का धार्मिक महत्व है

क्योंकि इसके पास कई सारे प्राचीन मंदिर हैं जिसमें भगवान से वह रानी देवी देवताओं के मंदिर भी शामिल है और यहां पर हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर भारी भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए आती है और इसी तालाब में स्नान करते है अगर आप मन  की शांति की तलाश कर रहे हैं तो आपको रानी तालाब घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

pachmarhi me ghumne ki jagah | top 5 place visit to pachmarhi

4. विंध्यांचल पर्वतमाला – Rewa mein ghumne ki jagah

विंध्याचल पर्वत भारत के मध्य भाग में स्थित एक महत्वपूर्ण पर्वत है और यह पर्वतमाला उत्तर भारत को दक्षिण भारत में विभाजित करती है और इसके सांस्कृतिक ऐतिहासिक और भौकालिक महत्व है इस कारण यह काफी महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है

विंध्याचल पर्वत मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार और छत्तीसगढ़ राज्यों से होकर गुजरता है उसकी ऊंचाई काफी है जिससे पहाड़ियों से ज्यादा ऊंची है विंध्याचल पर्वत में काफी सारे प्रकार के पेड़ पाए जाते हैं और यह पहाड़ देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है इस पहाड़ के आसपास कई सारे तीर्थ स्थल और टूरिस्ट प्लेस भी है जैसे विंध्यवासिनी देवी मंदिर और कई सारे झरना भी विंध्याचल पर्वत पर बहते हैं अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको विंध्याचल पर्वत घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

5. गोविंदगढ़ किला और झील – Rewa mai ghumne ki jagah

गोविंदगढ़ किला और रीवा झील मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल है गोविंदगढ़ किला रीवा  से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है इस किले  का निर्माण बघेलवंश के द्वारा करवाया गया था गोविंदगढ़ किला रीवा रियासत का ग्रीष्मकालीन निवास हुआ करता था

इसे रीवा के शासको की साहि के रूप में भी जाना जाता है गोविंदगढ़ किला काफी प्रसिद्ध है और इस किले की दीवार काफी ज्यादा मजबूत है इस किले में आपको इनकी जीवन शैली देख सकते हैं भीतर शाही परिवार के लिए बने कई महल और बहुत कुछ है देखने के लिए गोविंदगढ़ झील भी एक सुंदर झील है जो एकदम शांत है इसके चारों तरफ आपको हरियाली देखने को मिलेगी और पहाड़ियों से गिरे हुए हैं अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको गोविंदगढ़ झील भी घूमने के लिए जरूर जानी चाहिए

Rewa me ghumne ki jagah | Rewa Tourist Place in hindi

6. सफेद बाघ सफारी – Rewa mein ghumne wali jagah

सफेद बाघ सवारी मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सबसे पॉपुलर है और रीवा सफेद बाघ के लिए भी काफी जाना जाता है अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको गोविंदगढ़ के पास स्थित मुकुंदपुर जंगल में जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां पर आप वाइल्डलाइफ सफारी कर सकते हैं और यह 2016 में खोली गई है यह जगह सफेद बाघों  के अलावा अन्य बंगाल टाइगर चीता भालू और अन्य पशु पक्षी के लिए भी जानी जाती है लेकिन प्रमुख यहां पर सफेद बाग़ हैं आपके पूरे भारत में बस इसी जगह पर सफेद भाग देखने को मिलते हैं

Rewa me ghumne ki jagah final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको रीवा के आसपास घूमने और रीवा में घूमने की पॉपुलर जगह के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम रीवा में कहां-कहां घूम सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

  • Rewa me ghumne ki jagah, Rewa tourist places, Rewa ke prasiddh mandir, Rewa waterfalls visit, Rewa me historical places

Related Posts

Leave a Comment